सिंगरौली न्यूज़: सिंगरौली में बाढ़ नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर जारी; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

सिंगरौली न्यूज़ (Singrauli News): बारिश (Rain) के दौरान बाढ़ (flood) और अन्य प्राकृतिक आपदाओं (natural disasters) से निपटने के लिए सिंगरौली जिले (Singrauli District) में बाढ़ (flood) नियंत्रण कक्ष (control room) की स्थापना की दी गई है। इसका हेल्प लाइन नंबर (help line number) भी जारी किए हैं।

ये बाढ़ नियंत्रण कक्ष (control room) 24 घंटे काम करेगा और इसके लिए पुलिस प्रशासन (police administration) द्वारा पुलिस कर्मियों (police personnel) की अलग-अलग समय में ड्यूटी (duty) लगाई गई है। पुलिस कंट्रोल रुम में बनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष (flood control room) के अलावा अनुभाग स्तर पर एसडीओपी (SDOP) को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो क्षेत्र में सतत रुप से नजर रखेंगे और किसी भी आपदा से निपटने के लिए हर समय तैयार रहेंगे।

सिंगरौली न्यूज़: सिंगरौली में बाढ़ नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर जारी; जानिए खबर में

“बाढ़ (flood ) व अन्य आपदाओं (disasters) की सूचना देने के लिए सिंगरौली एसपी यूसुफ कुरैशी (Singrauli SP Yusuf Qureshi) ने हेल्प लाइन नंबर (help line number) भी जारी किए हैं। हेल्प लाइन नंबर 07805-234601, मोबाइल नंबर 7049134457, 9425195955 पर सूचना देकर मदद प्राप्त कर सकते हैं।”

एडवाइजरी भी जारी की

बाढ़ व प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है….

  • थाना क्षेत्रों में जो भी नदी, तालाब, नाले, झील, पर्यटन स्थल, डैम व बरसाती नाले हैं, उनमें सुरक्षा से संबंधित बोर्ड लगाए जायें। लोगों को ऐसी जगहों पर न जाने दिया जाये।
  • सड़क मार्ग में जो पुल-पुलिया हैं, उनमें अगर निर्धारित स्थान से अधिक पानी का बहाव रहता है तो पुल पुलिया को पार न करने दिया जाये।
  • गांव और स्थानीय स्तर पर जो गोताखोर हैं, उनकी सूची तैयार कर रखी जाये ताकि जरुरत पडऩे पर उनकी मदद ली जा सके।
  • नदी-नालों में अगर बाढ़ आती है और मौसम में बदलाव होता है तो इसी सूचना कोटवार और नगर तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाई जाए ताकि लोग सतर्क रहें।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: बीयर बार में का झगड़ा जब जा पहुंचा थाने, फिर क्या हुआ?; जानिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV