Tech News: रियलमी पैड-2 टैबलेट भी पेश किया, C53 में मिलेगा 108MP का कैमरा

By
On:
Follow Us

Tech News: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में रियलमी पैड-2 और C53 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पैड-2 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच का डिस्प्ले और 33w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8360 mAh की बड़ी बैटरी दी है।

वहीं, सी-सीरीज के बजट सेगमेंट स्मार्टफोन रियलमी C53 में कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी है। दोनों डिवाइस को कंपनी ने 2 वैरिएंट में पेश किया है।

रियलमी पैड-2 : वैरिएंट और प्राइस

वैरिएंट कीमत

  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज 19,999 रुपए
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज 22,999 रुपए

वैरिएंट कीमत

  • 6GB रैम + 64GB स्टोरेज 10,999 रुपए
  • 4GB रैम + 128GB स्टोरेज 9,999 रुपए

रियलमी पैड-2 और रियलमी C53: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी पैड-2 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में 2000 X 1200 पिक्सल रेजोल्युशन और 450 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। जबकि, रियलमी C53 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसकी स्क्रीन में 1080 X 2400 पिक्सल रेजोल्युशन और 540 निड्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्रायमरी कैमरा और B&W लेंस दिया गया है। जबकि पैड-2 के 20MP का प्रायमरी कैमरा मिलता है। हालांकि, दोनों डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पैड-2 में 33w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8360 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी वीडियो देखने में 17 घंटे, वीडियो कॉल में 9 घंटे और म्यूजिक सुनने में 190 घंटे का पावर बैकअप देगी। जबकि, रियलमी C53 में 18 की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद पूरे दिन चलेगी।

रियलमी पैड-2 और रियलमी C53: अवेलेबिलिटी

पैड-2 टैबलेट के अवेलेबिलिटी की बात करें तो बायर्स 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। वहीं, रियलमी C53 26 जुलाई को फस्ट सेल में अवेलेबल होगा।

 

ये भी पढ़िए-Tech News: Samsung Galaxy M3 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा स्मार्टफोन; जानिए कीमत

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News