सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू करने की ताजा अपडेट क्या आपने देखी ?
सिंगरौली मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू करने की ताजा अपडेट क्या आपने देखी ?
Singrauli Medical College
Singrauli Medical College में
Singrauli Medical College में
शिक्षण इसी सत्र से शुरू करने के आसार प्रबल होते जा रहे हैं।
शिक्षण इसी सत्र से शुरू करने के आसार प्रबल होते जा रहे हैं।
Singrauli Medical College के डीन डॉ. आरडी दत्त ने हालही में दौरा कर Medical College के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
डीन ने संविदाकार को Medical College का प्रशासनिक भवन, क्लास रूम, सेमिनार हॉल, हॉस्टल, मेस व आवास सहित एमसीआई की मान्यता के लिए जरूरी अन्य निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा करने को उन्होंने कहा है।
डीन आवास को भी पंद्रह दिन में हैंडओवर करने को भी उन्होंने कहा है।
कुछ माह में अतिरिक्त 200 बेड के लिए जिला अस्पताल भवन का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।
Singrauli Medical College के लिए बेड़ो की संख्या बढ़ने से यहाँ 400 बेड के दो अस्पताल हो जायेंगे।