Bollywood News: 500 करोड़ रू के बजट में बनी प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ़ अली खान और देवदत्त नागे स्टारर फ़िल्म आदिपुरुष की रिलीज़ में अब 36 घंटे से भी कम समय बचा है और फ़िल्म को लेकर उत्साह जबरदस्त है। एडवांस बुकिंग धमाकेदार नोट पर शुरू हो गई है और टिकटों की बिक्री को देखते हुए, प्रभास-स्टारर को एक बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।
भगवान राम की भव्य गाथा को नए अंदाज़ में पेश करती ओम राउत निर्देशित फ़िल्म आदिपुरुष को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते हफ़्ते मेकर्स ने आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग में एक सीट भगवान हनुमान जी के लिए रिज़र्व रखने का ऐलान किया था। मेकर्स ने फैसला किया कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट खाली रहेगी। ये सीट भगवान हनुमान को डेडिकेट की जाएगी। ऐसा भगवान हनुमान के हनुमान के प्रति लोगों की आस्था का जश्न मनाने के मकसद से किया जाएगा और अब हमें पता चला है कि हनुमान जी के लिए रिज़र्व सीट ख़ाली नहीं रहेगी बल्कि उस पर भगवान की तस्वीर या मूर्ति स्थापित की जाएगी और उस पर पुष्प भी अर्पित किए जाएँगे।

Bollywood News: एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया भगवान हनुमान के लिए आरक्षित सीटें खाली नहीं होंगी
बॉलीवुड हंगामा को इस अनूठी और अपनी तरह के अनोखे पहलू के बारे में कुछ रोचक जानकारी मिली है। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “भगवान हनुमान के लिए आरक्षित सीटें खाली नहीं होंगी। मिराज और आईनॉक्स जैसी मल्टीप्लेक्स चेन एक छोटा आसन लगाने जा रही हैं, जिस पर भगवान हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाएगी। भगवान की मूर्ति या चित्र पर पुष्प अर्पित करेंगे। फूल रोज बदले जाएंगे। सूत्र ने आगे कहा, “डिस्ट्रीब्यूटर्स या मेकर्स ने थिएटर्स को ऐसा करने का निर्देश नहीं दिया है । प्रदर्शक भगवान हनुमान की भक्ति के कारण इसे अपने दम पर कर रहे हैं । वितरक के निर्देश के अनुसार, भगवान हनुमान जी के लिए आरक्षित की जाने वाली सीट कोने में पहली पंक्ति में होगी।
Bollywood News: हनुमानजी के लिए रिज़र्व सीट पर कोई बैठे न इसलिए हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर को उस सीट पर रखा जाएगा
सूत्र ने यह भी कहा, “पीवीआर भी कुछ ऐसा ही कर रही है । कुछ सिंगल स्क्रीन और अन्य मल्टीप्लेक्स चेन भी इस पहल को आगे बढ़ाएँगे । एक अन्य मल्टीप्लेक्स सूत्र ने कहा, “हनुमानजी के लिए रिज़र्व सीट पर कोई बैठे न इसलिए हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर को उस सीट पर रखा जाएगा ताकि कोई भी उस सीट पर न बैठे, न ही पीछे से लात मारे या सीट के नीचे कचरा भी न फेंके । यह एक संवेदनशील मामला है और इसलिए मल्टीप्लेक्स का फैसला बिल्कुल सही है।”
Bollywood News: आदिपुरुष अपनी रिलीज से पहले ही कुल 432 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है
कुछ दिन पहले बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि, आदिपुरुष ने अपनी रिलीज़ से पहले ही अपने बजट का लगभग 85% हिस्सा वसूल कर लिया है। प्रभास स्टारर आदिपुरुष की रिलीज से पहले मेकर्स ने तक़रीबन 432 करोड़ रू की कमाई कर ली है । लगभग 500 करोड़ रू के बजट में बनी ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष ने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू जिसमें सैटेलाइट राइट्स, म्यूज़िक राइट्स, डिजीटल राइट्स और अन्य राइट्स शामिल हैं, से 247 करोड़ रू कमा लिए हैं । इसके अलावा आदिपुरुष ने साउथ में अपने थिएट्रिकल रेवेन्यू से न्यूनतम गारंटी के रूप में 185 करोड़ रू कमाए। तो कुल मिलाकर आदिपुरुष अपनी रिलीज से पहले ही कुल 432 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है।
Bollywood News: भगवान हनुमान जी और सैफ़ अली ख़ान लंकेश रावण के किरदार में नज़र आयेंगे
आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नागे भगवान हनुमान जी और सैफ़ अली ख़ान लंकेश रावण के किरदार में नज़र आयेंगे। आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर, यू वी क्रिएशन के प्रमोद और वामसी द्वारा निर्मित है और 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी।
ये भी पढ़िए –
Bollywood News: ऐश्वर्या और साउथ के बड़े स्टार चियान विक्रम फिर सुर्खियों में; जानिए वजह




