Bollywood News: बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) और फराह खान (Farah Khan) समेत कई स्टार्स हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे थे।
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) और फराह खान (Farah Khan) हाल ही में लालबागचा राजा (Lalbaugcha raja) के दर्शन करने गए थे। लेकिन इस दौरान इन दोनों के साथ ऐसा कुछ हुआ कि सभी लोग दंग रह गए। दरअसल, ‘वूंपला’ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनू सूद (Sonu Sood) और फराह खान (Farah Khan) समेत कई स्टार्स लालबागचा राजा के दर्शन करने जा रहे हैं। इस दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) और फराह खान (Farah Khan) भीड़ में फंस जाते है। इस क्लिप पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भगवान के दरबार में सब कोई बराबर है।’ दूसरे ने लिखा, अब समझ में आया आम आदमी को कितनी दिक्कत होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘गणपति बप्पा के सामने सबको झुकना पड़ता है।
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) और फराह खान (Farah Khan) समेत कई स्टार्स हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान ये सभी सितारे भीड़ में फंस गए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: सलमान खान ने एक्शन अवतार में उड़ाया गर्दा; जानिए












