Bollywood News: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) का जुहू वाला बंगला बिक चुका है। देव आनंद (Dev Anand) के इस बंगले की डील 400 करोड़ रुपये में हुई है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) के मुंबई के जुहू इलाके में स्थिति पुराने घर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि देव आनंद ये घर बिक चुका है और इसे 22 मंजिला टावर में बदला जाएगा। देव आनंद (Dev Anand) ने अपनी पत्नी कल्पना कार्तिक के साथ इस घर में 40 साल बिताए थे। बताया जा रहा है कि देव आनंद इस घर की डील करोड़ों रुपये में हुई है। आइए जानते हैं कि देव आनंद (Dev Anand) के दोनों बच्चों ने इस घर को बेचने का फैसला क्यों किया है। गौरतलब है कि आने वाले 26 सितंबर को देव आनंद की 100वां जन्मदिन है और इससे पहले उनके घर को बेचने की खबर आई है।
देव आनंद (Dev Anand) का जुहू वाला बंगला एक रियल स्टेट कंपनी को बेच दिया गया है। इस घर को लेकर पेपरवर्क चल रहा है। देव आनंद (Dev Anand) के इस बंगले की डील 350-400 करोड़ रुपये में हुई है।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: Kartik Aaryan ने लगाई Lalbaugcha Raja के दरबार में हाजरी; पढ़िए









