केंद्रीय वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत हंगामों के बीच सुबह करीब 11 बजे की। उन्होंने अपने शुरुआती भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, रोजगार, शिक्षा, खेती-किसानी आदि विभिन्न सेक्टरों में अपनी सरकार की दशा दिशा और कार्यशैली को समाहित किया।
केंद्रीय वित्तमंत्री ने बजट भाषण के शुरुआती क्रम में माध्यम वर्ग के आय को बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत बताया।
ये घोषणाएं की वित्त मंत्री
मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।
एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।
23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा।
खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।
स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा।
गारंटी फीस में भी कमी होगी।
अगले 6 साल में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।