india and new zealand : गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शुरुआत से ही कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया।
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल किया, जबकि न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को मौका दिया। भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के आगे न्यूजीलैंड की शुरुआत लड़खड़ा गई। 7 ओवर के खेल के बाद कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 39 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और मार्क चापमन टिके हुए हैं और पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही स्पेल में कमाल दिखाया। उन्होंने छठे ओवर की पहली गेंद पर टिम साइफर्ट को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
वहीं हार्दिक पंड्या ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए डेवोन कॉन्वे का फ्लाइंग कैच लपका। हार्दिक ने इसके बाद रचिन रवींद्र को भी पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड की मुश्किलें और बढ़ा दीं।
प्लेइंग-11 दोनों टीमों की
- भारत:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।
डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी।
ये भी पढ़िए- Crime News: क्रिकेट टीम के कप्तान के पास 9 किलो कैनबिस, गांजा बरामद; जानिए खबर










