Crime News: जमानत पर जेल से छूटने के बाद आरोपी ने रेप पीड़िता को धमकाया; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: इंदौर (Indore) के एरोड्रम इलाके (Aerodrome area) में रेप पीड़िता (rape victim) को धमकाने का मामला (case of threatening) सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक निजी कंपनी (private company) में जॉब करने वाली युवती की शिकायत पर रिक्की चौरसिया (Ricky Chaurasia) के खिलाफ धमकाने के मामले में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह गुरुवार को ऑटो रिक्शा से बिजासन माता मंदिर गई। इस दौरान रिक्की भी पीछा करते हुए बाइक से आ गया। जब वह एअरपोर्ट के गेट के यहां उतर कर पैदल जाने लगी तो रिक्की ने रोका और कहा कि रेप की शिकायत लिखाने के बाद भी पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाई। इसलिए शिकायत वापस ले ले। पीड़िता ने कहा कि वह शिकायत वापस नहीं लेगी। तब आरोपी ने उसे वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता आरोपी पर सराफा थाने में रेप का केस (rape case) दर्ज करा चुकी है। जमानत पर जेल से छूटने के बाद आरोपी शिकायत (accused was threatening) वापस लेने के लिए पीड़िता (withdraw the complaint) को धमका रहा था।

 

ये भी पढ़िए –

Crime News: इंदौर में एक युवक ने खुद को मारी गोली; जानिए

Crime News: इंदौर में नाबालिग स्टूडेंट के साथ हुई जबरदस्ती; जानिए खबर

MP News: 32 साल के व्यक्ति की साइलैंट अटैक से मौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News