Crime News: बंगाल के बर्दवान से किडनैप किया गया युवक जामताड़ा में बरामद; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: बंगाल (Bengal) के बर्दवान जिले (Burdwan district) से किडनैप (kidnapped) किए गए एक 26 वर्षीय युवक (26-year-old youth) को झारखंड (Jharkhand) की जामताड़ा पुलिस (Jamtara Police) ने शुक्रवार शाम को बरामद (arrested) किया है।

किडनैपर्स भागने में सफल रहे। बताया गया कि पश्चिम बर्दवान जिले के सलनपुर थाना क्षेत्र के बोनबिददी गांव से शुक्रवार सुबह 11 बजे किशन गोराई का अपहरण किया गया था। बंगाल की पुलिस ने अपहर्ताओं के झारखंड की ओर भागने की सूचना पर यहां की पुलिस को अलर्ट किया था। जामताड़ा जिले (Jamtara district) की पुलिस ने जिले की सीमाओं पर दो टीमें लगाई थी। अपहरण की घटना के पांच घंटे के अंदर किडनैप किए गए युवक को मुक्त करा लिया गया। उसे एक एसयूवी से ले जाया जा रहा था। अपहरणकर्ता पुलिस को चकमा देकर जंगल में भाग गए। पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है।

जामताड़ा पुलिस की टीम (Jamtara police team) आरोपियों (accused) की धर पकड़ के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है। जामताड़ा एसपी अनिमेष नथानी (Jamtara SP Animesh Nathani) ने घटना की पुष्टि की है।

ये भी पढ़िए-

Crime News: बेरहमी से नाबालिग स्कूली छात्रा से क्लासरूम में रेप; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News