Crime News: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कम हाइट बानी वजह; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: कम हाइट (low height) से दुखी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।

उसका नाम रीना (24) निवासी द्वारकापुरी (Dwarkapuri) है। उसने शनिवार दोपहर फांसी लगा ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित किया गया। नजदीकी लोगों ने बताया कि कम हाइट (low height) के चलते कई बार उसका रिश्ता टूट गया था। इसी से वह डिप्रेशन में चली गई और यह कदम उठा लिया। जिला अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया।

बता दें कि नजदीकी लोगों ने बताया कि कम हाइट (low height) के चलते कई बार उसका रिश्ता टूट गया था। इसी से वह डिप्रेशन में चली गई और यह कदम उठा लिया।

ये भी पढिए-

Crime News: अजमेर की मस्जिद में घुसकर मौलवी की हत्या; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News