Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

By
On:
Follow Us


 अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने शनिवार को कहा कि गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

इस टर्मिनल का विकास ‘गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ द्वारा किया गया है। इसके संचालन की जिम्मेदारी ‘अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल)’ के पास है।

अदाणी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुवाहाटी हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘यह टर्मिनल असम के लोगों का है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध 140 टन बांस से यह ‘स्काई फॉरेस्ट’ की तर्ज पर बना है। यह पूर्वोत्तर की शिल्पकारी, पर्यावरण संरक्षण और शांत शक्ति को एक विश्व स्तरीय प्रवेश द्वार में समाहित करता है।’’

उन्होंने ‘असाधारण नेतृत्व और समर्थन’ के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
अदाणी ने इससे पहले दिन में कहा था कि नया टर्मिनल क्षेत्रीय और औद्योगिक विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा, जिससे पर्यटन क्षमता से परे एक उभरते आर्थिक प्रवेश द्वार के रूप में गुवाहाटी की भूमिका मजबूत होगी।



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News