Lok sabha elections: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में मतदान दलों तथा सेक्टर आफीसरों को ले जाने वाले वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा।
जिन वाहनों से ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट मशीनों का परिवहन किया जाएगा उनमें भी जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा जिससे हर समय वाहन की निगरानी की जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा ट्रैकिंग सिस्टम स्थापित करने तथा वाहनों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी को निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर ने कहा मतदान दिवस को जीपीएस टै्रकिंग सिस्टम के माध्यम से वाहनो की टै्रकिंग एवं मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम (Cantrol Room) 24 घण्टे संक्रिय रहेगा।
मतदान दिवस पर मतदान दलो का ले जाने वाले जाने वाले वाहन एक ही स्थान पर दिखाई देगे जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेटो के वाहन संक्रिय प्रदर्शित होगे। यदि कोई वाहन एक घण्टे से अधिक अवधि तक किसी एक ही स्थान पर खड़ा दिख रहा है तो संबंधित वाहन के प्रभारी से तत्काल मोबाईल पर सम्पर्क कर स्थिति ज्ञात की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई जीपीएस टै्रकिंग डिवाईस में किसी भी प्रकार के खराबी की सूचना प्राप्त होती है तो उसे तत्काल वेण्डर के माध्यम से बदलने की कार्यवाही कराये।
ये भी पढ़िए- MP News: लोकसभा चुनाव के तहत 63 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त; जानिए









