Lok Sabha elections: प्रेक्षकों ने एमसीएमसी सेंटर का निरीक्षण कर निगरानी एवं पेड न्यूज की जानकारी ली; जानिए

By
On:
Follow Us

Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा (Rewa) संसदीय क्षेत्र में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया।

प्रेक्षकों ने पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया पर जारी विज्ञापनों की निगरानी एवं पेड न्यूज की जानकारी भेजने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणन के संबंध में अब तक दिए गए प्रमाणन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे प्रचार पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किए जा रहे प्रचार को उनके निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही करें।

उन्होंने एमसीएमसी सेंटर में संधारित विभिन्न रजिस्टरों का भी अवलोकन किया तथा प्रिंट मीडिया में जारी विज्ञापनों को निर्धारित दर के अनुसार व्यय में शामिल किए जाने के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले सहित नोडल अधिकारी उमेश तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी डॉ शिवप्रसन्न शुक्ल एवं एमसीएमसी में मीडिया मॉनीटरिंग के लिए पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- Lok Sabha Elections: देवतालाब के बाद सतना गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, कांग्रेस जंग लगा लोहा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News