इस दौरान रीवा कमिश्नर बी एस जामोद ने कहा कि राजस्व महाअभियान के शेष दिनों के लिए प्रति दिवस की कार्य योजना बनाकर लंबित प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित कराएं। मऊगंज में तहसीलों के निरीक्षण में बटवारा, नामांतरण, सीमांकन, अभिलेखों में सुधार सहित अन्य राजस्व प्रकरणों की अब तक की गई कार्यवाही की सर्किलवार एवं पटवारी हल्कावार जानकारी प्राप्त की और कहा कि इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 पटवारियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा अंतिम 10 स्थान में रहने वाले दंडित होंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव तथा राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
मऊगंज जिले के निरीक्षण दौरान रीवा कमिश्नर ने देवतालाब सर्किल में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार श्यामलाल मोगरे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।