Mauganj News: नवगठित मऊगंज जिले (Newly formed Mauganj district) में नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार हुआ (big attack against drug addiction) है। यहां पुलिस ने 4 लाख रुपए की 2390 शीशी नशीली कफ सिरप (cough syrup) जब्त (police have seized) की है।
पुलिस का कहना है कि शातिर तस्कर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur in Uttar Pradesh) से बोलेरो वाहन में 20 पेटियां लोड कर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जा रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सटीक खबर दे दी। ऐसे में हनुमना पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित दो तस्करों को धर दबोचा है। हनुमना थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि 11 सितंबर की भोर एक मुखबिर से गुप्त खबर आई। सूचनाकर्ता का इनपुट चेक कराया तो सही मिला। पता चला कि सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक एमपी 53 सीए 6871 (MP 53 CA 6871) से नशीली कफ सिरप की अवैध खेप यूपी बॉर्डर क्रॉस कर हनुमना की तरफ बढ़ रही है। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। घेराबंदी के लिए टीम तैयार की।
पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया (caught him)। वाहन के अंदर से दो तस्कर सवार (two smugglers inside the vehicle) थे। एक का नाम सुदीप कुमार सिंह तो दूसरे का रवि सिंह परिहार है। एक सीधी (Sidhi) तो दूसरा रीवा (Rewa) का रहने वाला है।
बोलेरों के अंदर रखे थे 20 कार्टून
पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली है। तब बोलेरों के अंदर 20 कार्टून रखे मिले है। गिनती करने पर 2390 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सिरप निकली है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमती 4,06,300 रुपए है। हनुमना पुलिस ने बोलेरों वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है। यह खेप यूपी की तरफ से हनुमना के रास्ते सीधी जाना था। पर तस्करों के प्लान पर पानी फिर गया है।
ये आरोपी गिरफ्तार
मुख्य तस्कर सुदीप कुमार सिंह उर्फ सोनू गहरवार पुत्र योगेन्द्र बहादुर 28 वर्ष निवासी रामडीह थाना बहरी जिला सीधी का रहने वाला है। वह अपने साथी रवि सिंह उर्फ अभिषेक परिहार पुत्र स्व. केशव 25 वर्ष निवासी बुढिया थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के साथ खेप लेकर आया था। हनुमना पुलिस ने अपराध क्रमांक- 409/23 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कोर्ट में पेश किया है।
ये भी पढ़िए-
Mauganj News: मऊगंज के पूर्ण रूप से अस्तित्व में आने से जुड़ी बड़ी खबर; जानिए












