Mauganj News: मध्य प्रदेश (MP) के जिला मऊगंज (Mauganj) वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना लागू किया गया था यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई गई योजना थी।
दरअसल, यह अनुबंध 7 वर्ष के कार्यकाल का है इसके अंतर्गत परिवहन करता द्वारा खाद्यान्न वितरण गेहूं चावल शक्कर नमक मोटा अनाज सहित अन्य सामग्री गोदाम से उठाकर उचित मूल्य के दुकानों तक अनुबंध परिवहन करता के ट्रको द्वारा ही वितरण किया जाना चाहिए, मऊगंज जिला को 9 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 24,26,27,30,28,29,के परिवहन करता स्वयं अपनी अनुबंध की गाड़ी से परिवहन करते हैं जबकि सेक्टर क्रमांक 23 अब्दुल कदीम सेक्टर क्रमांक 22, कमलेश्वर पटेल सेक्टर 25,अजमल मोहम्मद को बांटा गया है लेकिन परिवहन करता द्वारा स्वयं के द्वारा खाद्यान्न नहीं उठाया जाता जबकि ठेकेदार, राइस मिलर तुलसीदास गुप्ता द्वारा पूर्णता खाद्यान्न उठाव किया गया है तुलसीदास गुप्ता द्वारा बिल वाउचर वह परिवहन बिल में फर्जी हस्ताक्षर से उठाव किया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है इस तरह अन्न दूत योजना में परिवहन करता द्वारा भारी घोटाला किया जा रहा है। जिसकी खबर ऊपर बैठे अधिकारियों एवं मिलर की मिली भगत से किया जा रहा है जिसकी जांच होना चाहिए जिससे अन्न दूत योजना में शामिल सभी घोटालेबाजों की पोल खुल जाए, जिसकी जानकारी जब पत्रकारों ने मिल में बैठे अधिकारियों से लेनी चाहिए तो उनके द्वारा यह कहा गया की जो लिखना है वह लिख दो हम नहीं बताएंगे।
रिपोर्टर सुखवंत मिश्रा जिला मऊगंज मध्य प्रदेश
ये भी पढ़िए
Mauganj News: कलेक्टोरेट में आज हुई जनसुनवाई, शिकायतो का हुआ निराकरण; जानिए












