Mauganj News: मऊगंज (Mauganj) में आबकारी विभाग ने 5.45 लाख रुपए की अवैध शराब और महुआ लाहन जब्त किया है।
नईगढ़ी जायसवाल बस्ती में की गई कार्रवाई में पांच लोगों के यहां से बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की गई। शियाबती जायसवाल के यहां से 720 किलो लाहन और 10 लीटर कच्ची शराब, शिला देवी से 800 किलो लाहन और 10 लीटर शराब, रीना जायसवाल से 1440 किलो लाहन और 15 लीटर शराब, सविता जायसवाल से 1420 किलो लाहन और 15 लीटर शराब तथा प्रेम लाल जायसवाल से 620 किलो लाहन और 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
आपको बता दें कि सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: कलेक्टर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज साथ ही पढ़ेंगे मुख्यमंत्री का संदेश; जानें खबर












