Ministry of Culture: संस्कृति मंत्रालय ने सफलतापूर्वक चलाया स्वच्छता अभियान; जानिए

By
On:
Follow Us

Ministry of Culture: संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने अपने से संबद्ध (affiliated), अधीनस्थ और स्वायत्तशासी (subordinate and autonomous) संगठनों के माध्यम से दिसंबर 2022 से अगस्त 2023 तक सफलतापूर्वक (successfully) स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) चलाया और नियमित रूप से एससीडीपीएम पोर्टल (SCDPM portal) पर मासिक रिपोर्ट (Monthly report) अपलोड (uploaded) की।

इस अवधि के दौरान, मंत्रालय ने अंतर मंत्रालयी परामर्श (IMC) संदर्भों (Cabinet proposals) में 100 प्रतिशत निस्तारण, राज्य सरकार संदर्भ में 82 प्रतिशत, पीएमओ संदर्भ में 86 प्रतिशत निस्तारण, एमपी संदर्भ में 73 प्रतिशत निस्तारण हासिल किया है। समीक्षा के लिए निर्धारित वास्तविक फाइलों में से 71 प्रतिशत फाइलों की समीक्षा की जा चुकी है। इसके अलावा, पहचाने गए 66 स्वच्छता अभियान स्थलों में से 56 स्थलों पर स्वच्छता अभियान (cleanliness drive) सफलतापूर्वक चलाया गया है। मंत्रालय द्वारा 16 से 30 अप्रैल, 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया गया और इस पखवाड़े के दौरान मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। स्वच्छता, उचित रिकॉर्ड प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए, सभी अनुभागों/प्रभागों और आसपास के कार्यालय परिसरों का स्वच्छता निरीक्षण किया गया।

शास्त्री भवन (Shastri Bhawan) के अंदर एवं आसपास के कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने हेतु स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign)/श्रमदान का आयोजन किया गया।

 

ये भी पढ़िए-

National News: तथ्य आधारित सामाजिक और आर्थिक विकास पर 3 दिवसीय सम्मेलन प्रारंभ; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News