MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शनिवार को उज्जैन पुलिस लाइन एयर स्ट्रिप (Ujjain Police Line Air Strip) से पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा (PMShri Air Ambulance Service) का शुभारंभ किया।
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सर्विस (PMShri Air Ambulance Service) के लिए वर्तमान में एक 4 सीटर प्लेन तथा एक 3 सीटर हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है। इमरजेंसी सेवा (emergency patients) के लिए प्रयुक्त होने वाला हेलीकॉप्टर किसी भी स्थान पर लैंड कर सकता है। हेलीकॉप्टर में एक स्ट्रेचर तथा 1-1 सीट डॉ. एवं पैरामेडिकल स्टाफ (paramedical staff) के लिए उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार प्लेन में स्ट्रेचर के साथ 4 सीट उपलब्ध रहेगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव (Dr. Mohan Yadav) ने यह सेवा (PMShri Air Ambulance Service) इमरजेंसी वाले मरीजों (emergency patients) को उपचार के लिए अन्य स्थानों पर कम समय में पहुंचाने में मददगार सिद्ध होगी।












