MP News: तोमर (Energy Minister Tomar) ने कहा कि विद्युत वितरण केन्द्रवार विद्युत हानि की जानकारी लें।
ऊर्जा मंत्री (Energy Minister Tomar) ने कहा कि जिन घरों में बंटवारा हो गया है, वहाँ नियमानुसार अलग-अलग बिजली के मीटर लगवायें। इसकी प्रक्रिया भी सरल करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उपभोक्ताओं को अटल ज्योति योजना का लाभ मिल सकेगा।
तोमर (Energy Minister Tomar) ने कहा कि विद्युत वितरण केन्द्रवार विद्युत हानि की जानकारी लें।
ये भी पढ़िए












