MP News: प्राचार्य के आदेश का हुआ अवहेलना अतिथि शिक्षिका को स्कूल में नहीं दे रहा ज्वाइनिंग; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिक्षा विभाग (education department) में जिस तरह भ्रष्टाचार्य का शिलशिला चल रहा है।

दअरसल, वह सोचनिय है शिक्षा विभाग (education department) में पदस्थ आलाधिकारी लोगों को नौकरी दिलाने या जोइनिंग देने या परिक्षा में पास कराने के लिए पैसे लिए जाते हैं साथ ही अपने सगे संबंधियों को नौकरी दिलाने में लगे रहते हैं ऐसे मामलों को देखते हुए मोहन सरकार ने शिक्षा के छेत्र को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे नियम लागू किए हैं बच्चों को पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षिक कि नियुक्ती कराने लगे अतिथि शिक्षक के पद पर योग्य व्यक्तियों को ही जोइनिंग दी जा रही है उनके सारे काम ऑनलाइन किए जाते हैं और उनकी जोइनिंग भी ऊपर से ही शिक्षा विभाग आदेशित कर्ता है स्कूल में पढ़ाने के लिए पर यहां तो ग्राम पंचायत माजन टटिहरा स्कूल के प्राचार्य सरकार के नियमों और आदेशों कि धज्जियां उड़ाई जा रही है मामला है मऊगंज जिले (Mauganj) के हनुमना तहसील का जहां पर ग्राम पंचायत माजन मानिकराम के टटिहरा स्कूल का जहां पर एक महिला कविता पाण्डेय को अतिथि शिक्षक के पद पर टटिहरा स्कूल के लिए आदेश किया गया जिस आदेश को लेकर कविता पाण्डेय स्कूल जोइनिंग करने गई तो वहां के प्राचार्य यह कहकर उन्हे जोइनिंग नहीं दिए कि स्कूल में जगह खाली नहीं है हम जोइनिंग नहीं देंगे, जोकि स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक नहीं है और कविता पाण्डेय अंग्रेजी ही पढ़ती है।

MP News: प्राचार्य के आदेश का हुआ अवहेलना अतिथि शिक्षिका को स्कूल में नहीं दे रहा ज्वाइनिंग; जानिए

अब सवाल यहां उठता है कि आखिर टटिहरा स्कूल का प्राचार्य आदेश के बाद भी जोयनिंग क्यू नही दिए।

 

 

ये भी पढ़िए-

Mauganj News: एक आदतन अपराधी को एक साल के लिए कलेक्टर ने किया जिला बदर; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News