MP News: मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) के इंदौर (Indore) में तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे शनिवार-रविवार दरमियानी रात एक युवक और युवती बेसुध हालात में मिले।
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक दीपक(26) पुत्र रमेश निवासी न्यू गौरी नगर और दीक्षा निवासी खंडवा रविवार रात बेसुध हालत में ब्रिज के नीचे पड़े मिले। बताया जाता है कि दोनों तीन दिन पहले अपने घर से लापता हुए थे। दीपक शादीशुदा है। जबकि दीक्षा के भाई ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
बता दे कि शिकायत के बाद पुलिस दोनों की तलाश जुटी हुई थी।
ये भी पढ़िए
MP News: अवैध गोमांस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई में 11 लोगों के मकान गिराए; जानिए







