MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए रीवा (Rewa) में मतदान समाप्ति (end of voting) के 48 घंटे पहले जिले के सभ देशी तथा विदेशी दुकानें (All Indian and foreign shops) बंद (closed) करा दी गयी हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Collector and District Election Officer) के आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन (Assembly elections) के लिए मतदान समाप्ति (end of voting) के 48 घंटे पहले जिले के सभ देशी तथा विदेशी दुकानें (All Indian and foreign shops) बंद (closed) करा दी गयी हैं। इस संबंध सहायक आबकारी अनिल जैन (Anil Jain) ने बताया कि सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। मतदान समाप्ति के बाद ही इन्हें खोलने की अनुमति दी जायेगी। मतदान सपन्न होने तक रीवा और मऊगंज जिले (Mauganj districts) की सीमा के भीतर शराब की विक्री, परिवहन तथा भण्डारण पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए –




