MP News: रेलवे स्टेशन से लगे यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: शहडोल (Shahdol) रेलवे स्टेशन (railway station) से लगे यार्ड पर मालगाड़ी (goods train) के चार डिब्बे पलट (overturned) गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से कोयला लोड कर राजस्थान जा रही थी। कोयले से भरी मालगाडी जैसे ही शहडोल स्टेशन (railway station) से लगे यार्ड पर पहुंची तो उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसा सुबह करीब 6:40 बजे हुआ। मालगाडी के डिब्बे पलटने के दाैरान रेलवे का सायरन बजने लगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यार्ड लाइन 10 पर मालगाडी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे के बाद भी ट्रेनों का आवागमन यथावत जारी है। पटरी से पलटे डिब्बों को हटाने का काम तेजी के साथ शुरू हो गया है।

बता दें कि हादसे (accident) की सूचना के बाइ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया गया।

 

 

ये भी पढ़िए 

Crime News: शादीशुदा महिला के साथ की छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News