MP Wather News: मध्यप्रदेश (MP) के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी (monsoon activity) होने से अगले दो दिन तेज बारिश होगी। रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 15 जिलों (15 districts) में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र है। अगले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी।
16 जिलों में भारी बारिश जिनमे सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी है।
बुरहानपुर में ताप्ती (Tapti in Burhanpur) में लगातार बढ़ रहा पानी

बैतूल में पारसडोह डैम से छोड़े जा रहे पानी से बुरहानपुर में ताप्ती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार दोपहर तक पानी लाल देवल मंदिर तक पहुंच गया। इस सीजन में ताप्ती नदी में दूसरी बार जलस्तर बढ़ रहा है। बैतूल के पारसडोह डैम के दो गेट कल से खुले हुए हैं। मुलताई और पट्टन इलाके में अच्छी बारिश हो रही है। इस कारण ताप्ती की सहायक नदी वर्धा उफनाई हुई है। ताप्ती का खतरे का लेवल 220.800 मीटर है। नदी खतरे के निशान के कुछ नीचे ही बह रही है।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून

ये भी पढ़िए- MP Wather News: प्रदेश के किस जिले में कितनी बारिश हुई पिछले 26 दिनों में?; जानिए खबर में




