इस खास अवसर पर रविवार को सिंगरौली स्थित हेलीपैड मैदान में आयोजित मिनीरत्न NCL के केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी, मिनीरत्न NCL बी. साईराम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं। श्री साईराम ने परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में सीएमडी ने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में मिनीरत्न NCL के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास, मशीनीकरण और तकनीकी नवाचार की दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे पहलों के बारे में बताते हुए मिनीरत्न NCL की संचालन उत्कृष्टता को सराहा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिनीरत्न NCL के CMD श्री साईराम ने देश की कोयला जरूरतों की पूर्ति में स्थानीय भू-स्वामियों व हितग्राहियों के त्याग को अतुलनीय बताया।
सीएमडी ने परिचालन सहित सभी मानकों पर मिनीरत्न NCL की उत्कृष्टता को संविदा सहित सभी कर्मियों की कड़ी मेहनत व समेकित प्रयासों का प्रतिफल बताया।
कार्यक्रम के दौरान मिनीरत्न NCL के निदेशक(कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक , निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील कुमार, कम्पनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा, नम्रता कुमार, शोभा मलिक, बीणा सिंह, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में मिनीरत्न NCL कर्मी, विद्यालयीन बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।