रेल मंत्री ने सीधी सांसद से कहा आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि सीधी संसदीय क्षेत्र में खजुराहो-सिंगरौली रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है। नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की जांच के लिए सम्बंधित निदेशालय को निर्देश दे दिए गए है।
उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश राज्य में पूर्ण/आंशिक रूप से आने वाले infrastructure और safety works के लिए औसत वार्षिक बजट आवंटन 2009-14 के दौरान औसतन ₹1,171 करोड/वर्ष था, जो 2024-25 में लगभग 13.6 गुना बढ़कर ₹15,940 करोड़ हो गया है।