Road Accident: भीषण सड़क हादसे में सिंगरौली के एक ही परिवार 3 लोगों की मौत; जानिए

By
On:
Follow Us

Road Accident: कटनी-गुमला नेशनल हाईवे-43 (Katni-Gumla National Highway-43) में बमलाया के पास के भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में सिंगरौली (Singrauli) के एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में अम्बिकापुर की ओर आ रही कार क्र. OD/16H/7588 की बमलाया के पास ट्रक CG15/DH/7957 से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार ट्रक के सामने हिस्से में जा घुसी थी और तेज रफ्तार ट्रक भी कार को लगभग एक किलोमीटर दूर तक घसीटता ले गया। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार सिंगरौली निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

तीनों मृतकों में पति, पत्नी और पुत्र शामिल बताए जा रहे हैं। इन मृतकों की पहचान हरिनारायण पांडेय (58 वर्ष), पत्नी चंदा पांडेय (55 वर्ष) और पुत्र पीयूष पांडेय (25 वर्ष) के रूप बताई जा रही है।

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में सिंगरौली के एक ही परिवार 3 लोगों की मौत; जानिए

वहीं इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे रोककर भाग निकला। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला। इस घटना की खबर परिक्षेत्र में मृतकों के परिजनो, रिश्तेदारों, दोस्तो आदि को लगी तो हर कोई स्तब्ध रह गया और शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि पांडे परिवार कार में सवार होकर सिंगरौली (Singrauli) से सुंदरगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान सीतापुर थाना इलाके में हादसे का शिकार हुए।

 

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में सिंगरौली के एक ही परिवार 3 लोगों की मौत; जानिए

ये भी पढ़िए-

Road Accident News: सिंगरौली जिले के तहसीलदार का वाहन शहडोल में दुर्घटनाग्रस्त; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News