Sidhi News: लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने सीधी (Sidhi) में दो रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त राजेश परिहार और सहायक अधीक्षक आदिम जाति कल्याण अनिरुद्ध पांडे को 80 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
सिहावल के छात्रावास अधीक्षक अशोक पांडे (Sihawal’s hostel superintendent Ashok Pandey) की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम शुक्रवार को यहां पहुंची। लोकायुक्त निरीक्षक जिया-उल-हक ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक सिहावल का तबादला आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों ने रुदा बड़ौरा कर दिया है। ट्रांसफर रोकने के एवज में एक लाख टका की रिश्वत मांगी गयी। सिहावल के अधीक्षक अशोक पांडे ने पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये का भुगतान किया। 80 हजार की दूसरी किस्त लेते समय वह पकड़ा गया।
लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम ने सहायक आयुक्त राजेश परिहार सहित सहायक अधीक्षक अनिरुद्ध पांडे को गिरफ्तार कर लिया। रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) की टीम ने यह कार्रवाई सीधे सर्किट हाउस (circuit house) में की।
रिश्वतखोर अफसर को किया गया गिरफ्तार
तत्कालीन अधीक्षक अशोक पांडे आज रिश्वत की दूसरी किस्त 80 हजार देने आये थे। लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम ने सहायक आयुक्त राजेश परिहार सहित सहायक अधीक्षक अनिरुद्ध पांडे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अब सीधी सर्किट हाउस में कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़िए- Sidhi News: सीधी में घिघौनी हरकत, एक व्यक्ति पर किया पेशाब; जानिए पूरा मामला












