Singrauli Breaking: काशी सीएसआर कोनक्लेव में मिनीरत्न NCL हुआ सम्मानित; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: काशी सीएसआर कोनक्लेव (Kashi CSR Conclave) में राज्यपाल, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) ने मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया है। 

दरअसल, सोमवार को वाराणसी में आयोजित काशी सीएसआर कोनक्लेव में मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) को निगमित सामाजिक दायित्व के तहत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु माननीय राज्यपाल, उत्तरप्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की ओर से इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) आर के सिंह गौतम व उप प्रबन्धक (सीएसआर) प्रशांत कुमार उपस्थित रहे।

मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के सीएसआर में उल्लेखनीय योगदान के लिये काशी सीएसआर कानक्लेव-2024 के अवसर पर संस्था को जिला प्रशासन वाराणसी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

 

ये भी पढि़ए-

Miniratna Ncl: एनसीएल में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण का हुआ शुभारंभ; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News