Singrauli breaking: माँ-बेटी के हमलावरों की तस्वीर व इनाम सिंगरौली पुलिस जारी की; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli breaking: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय वैढ़न के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात एक महिला और उसकी बेटी पैर जानलेवा हमले (Deadly attacks) की जो सनसनीखेज वारदात हुई थी

Singrauli breaking: माँ-बेटी के हमलावरों की तस्वीर व इनाम सिंगरौली पुलिस जारी की; जानिए

उस वारदात(Deadly attacks) को अंजाम देने वाले आरोपियों की तस्वीर सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) ने सोमवार को जारी की है। इस तस्वीर में दो लोग दिख रहे हैं और दोनों के चेहरे तो स्पष्ट रूप दिख रहे हैं लेकिन इससे उनकी पहचान हो पाना नामुमकिन भी नहीं।

ऐसे में सिंगरौली पुलिस (Singrauli Police) ने इन दोनों आरोपियों की तस्वीर जारी कर इन पर इनाम भी घोषित कर दिया है।

बता दें कि सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय वैढ़न के जिलानी मोहल्ले में रविवार की रात करीब 8 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा एक घर में घुसकर मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले में 55 वर्षीय मां अंजू जायसवाल पति सुरेश जायसवाल की मौत हो गई है। जबकि मृतका की 20 वर्षीय बेटी दीक्षा जायसवाल को गंभीर रूप से घायल है उसे रात में ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है, बेटी की गर्दन व सिर में धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Crime News: अज्ञात बदमाशों के हमले में मां की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News