Singrauli Breaking: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर गुरुवार को सिंगरौली जिले (Singrauli district) की प्रभारी मंत्री व पीएचई केबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने जिला मुख्यालय बैढन (district headquarters Waidhan) मर तिरंगा झंडा फहराया।
उन्होंने झंडारोहण राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम वैढन (Rajmata Chunkumari Stadium Waidhan) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल में किया। इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली और फिर सीएम के संदेश का वाचन की।
इसके बाद प्रभारी मंत्री संपतिया उईके ने परेड का निरीक्षण करने के बाद संदेश वाहक पक्षी व गुब्बारे भी आकाश में छोड़ी।
इस दौरान मौके पर विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसार मेंश्राम एवं सिंगरौली ज़िले (Singrauli district) के समस्त जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला व एसपी निवेदिता गुप्ता सहित जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चे रहे मौजूद रहे।

ये भी पढिए-
Miniratna NCL: NCL मुख्यालय परिसर में मनीष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया; जानिए












