Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय (district headquarters Waidhan) में बुधवार की सुबह अंजली सुधांशु स्पा सेंटर में एक व्यक्ति का शव (Body) मिला है, इस से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अंजली सुधांशु स्पा सेंटर Waidhan में बिलौजी मेन रोड में सिंगरौली पैलेस होटल के पास संचालित है। इस स्पा सेंटर में शव (Body) मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस जा पहुंची और कार्यवाही में जुटी हुई है।
अभी मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार जो शव (Body) मिला है वह अंजली सुधांशु स्पा सेंटर के मैनेजर का बताया जा रहा है और ये हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस (Police) जुटी है।
ये भी पढ़िए-









