जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में बारातियों से भरी अनियंत्रित पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना माड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम पंचायत क्षेत्र छतकर्म में ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप करकोटा से बारात लेकर गई थी और ग्राम धनहरा वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
इस हादसे में काफी लोगो को गंभीर चोट आई है।हादसे की जैसे ही सूचना माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा को मिली, दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं एंबुलेंस से सभी घायलो को बैढ़न ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भिजवाया है।