Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, सुलियरी बना चैम्पियन

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली के सरई तहसील अन्तर्गत धिरौली एवं सुलियरी परियोजना के आसपास के गांवों में युवाओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से राज क्लब, धिरौली द्वारा सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया।

Singrauli News: A seven-day football tournament was organized with the support of Adani Foundation, and Suliyari emerged as the champion.

गुरुवार को फाटपानी गांव में आयोजित फाइनल मुकाबले में सुलियरी की टीम ने फाटपानी टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 2-0 से शिकस्त देकर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में सुलियरी की टीम ने सिरसवाह की टीम को पछाड़ा था जबकि फाटपानी सीनियर की टीम ने फाटपानी जूनियर टीम को शिकस्त देकर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई थी।
Singrauli News: A seven-day football tournament was organized with the support of Adani Foundation, and Suliyari emerged as the champion.

दिनांक 02 से 08 जनवरी 2026 तक फाटपानी गांव में आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में आसपास के जिलों एवं गांवों की कुल 16 टीमों के करीब 240 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रुप A के अंतर्गत डोंगरी, चाचर, बजौड़ी, लोहराडोल, धिरौली, डिगवाह, पेड़खुड़ी, जैसीनगर, शहडोल, हिरवाह, विन्ध्याचल, मिर्जापुर, रायपुर एवं अम्बेडकर क्लब सुलियरी की टीमें शामिल थीं, जबकि ग्रुप B में जनकपुर, फाटपानी बी, भलयाटोला, कुबरी, बलरामपुर, बालाघाट, चुरहट, अनुपुर, इंडिया क्लब गीड़ा, ओड़गड़ी धनगड़, लल्लाबहरा, तीनगुड़ी, फाटपानी ए, गोइनी, नगवा एवं खनुआ की टीमों ने हिस्सा लिया। अदाणी फाउंडेशन की तरफ से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन की तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैच के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण खेल के मैदान में मौजूद रहे। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में लवकुश तिवारी (सचिव, जिला फुटबॉल संघ, सिंगरौली), शिशुपाल सिंह (उप-सरपंच, धिरौली), दिलीप कुमार शाह (सरपंच, झलरी), प्रवीण बैस (पटवारी, धिरौली), बंसपति कुशवाहा (सचिव, धिरौली), प्रताप बरे (पटवारी, झलरी), प्रताप सिंह (पटवारी, मझौलीपाठ), एवं अन्य स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं अदाणी ग्रुप की तरफ से विक्रम शर्मा, ऋषभ सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया साथ ही उन्हें खेल के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएँ दीं।

इसके साथ ही फाटपानी टीम के राम सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ फाटपानी टीम के संतोष पनिका को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया एवं उन्हें पुरष्कृत किया गया। जबकि ‘बेस्ट गोलकीपर’ के लिए सुलियरी टीम के राहुल वर्मा, ‘बेस्ट स्ट्राइकर’ के लिए सुलियरी टीम के विकाश सेन एवं ‘बेस्ट मिड फील्डर’ के लिए सुलियरी टीम के महकाम सिंह का चयन किया गया एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली में अदाणी फाउंडेशन की ‘आईटी ऑन व्हील्स’ पहल से खुले नई संभावनाओं द्वार…

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News