Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन द्वारा ‘उत्थान’ कार्यक्रम के अंतर्गत “आईटी ऑन व्हील्स” का शुभारंभ; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले के बंधौरा स्थित महान एनर्जन लिमिटेड परियोजना परिक्षेत्र के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन ने ‘उत्थान’ कार्यक्रम के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित 35 लैपटॉप से लैस इस कंप्यूटर वैन में दो आईटी प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे।

ग्रामीण एवं दूरदराज के इलाकों में कंप्यूटर शिक्षा और डिजिटल साक्षरता फैलाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया यह कंप्यूटर वैन प्रतिदिन बंधौरा स्थित पावर प्लांट के आसपास के गांवों में जाकर शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराएगी। प्रारंभिक चरण में यह सुविधा विशेष रूप से आठ गांवों बंधौरा, नगवा, करसुआराजा, करसुआलाल, सुहिरा, अमिलिया, रैला, खैराही स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालयों को कवर करेगी। इस पहल से छठी से आठवीं कक्षा के कुल 996 बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की बुनियादी बातें सिखाई जाएंगी।

शुक्रवार को “आईटी ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम” का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर सिंगरौली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह एवं जिला परियोजना समन्वयक रामलखन शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह पहल विद्यार्थियों को नई तकनीक से जोड़ते हुए उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है। सिंगरौली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश ने इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “आईटी ऑन व्हील्स” बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। आने वाले समय में इस पहल का विस्तार होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा का लाभ उठा सकें।” जबकि बंधौरा गांव स्थित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवनंदन साह ने कहा कि, जैसे-जैसे समय बीत रहा है, टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, इसलिए विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए कंप्यूटर शिक्षा हासिल करना अनिवार्य हो गया है।”

उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। अदाणी फाउंडेशन द्वारा बंधौरा, नगवा, करसुआराजा, करसुआलाल, सुहिरा, अमिलिया, रैला एवं खैराही पंचायतों के 21 शासकीय विद्यालयों को प्रोजेक्ट ‘उत्थान’ से जोड़ा गया है जिससे सैकड़ों छात्र- छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। इसके लिए स्थानीय शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षित कर सभी विद्यालयों में एक शिक्षक नियुक्त किया गया है जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा मिल रहा है। कई होनहार और ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थी कई बार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होने की वजह से कोचिंग की फीस नहीं दे पाते। इसी कड़ी में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्थानीय छात्र-छात्राओं को बैंक, एसएससी, रेलवे, संविदा शिक्षक, पटवारी, राज्य पुलिस और वन विभाग के लिए आयोजित होनेवाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू की गयी है। जरूरतमंद और होनहार बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के द्वारा ‘एकलव्य’ छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

जानिए- Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन की ‘गौ समृद्धि परियोजना’ से सशक्त हो रहे ग्रामीण पशुपालक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

2 thoughts on “Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन द्वारा ‘उत्थान’ कार्यक्रम के अंतर्गत “आईटी ऑन व्हील्स” का शुभारंभ; जानिए”

Leave a Comment

Breaking News