Singrauli News: डीबी मुम्बई के स्थानीय संपादक से मिले सिंगरौली विधायक; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य इन दिनों मुम्बई दौरे पर हैं। मुम्बई में उन्होंने वहां के दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के स्थानीय संपादक विजय कौशिक से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान सिंगरौली विधायक ने मुम्बई संपदाक श्री कौशिक से कई विषयों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस चर्चा में मुम्बई में हिंदी अखबार के पाठकों से लेकर सिंगरौली व मध्यप्रदेश से जुड़ी कई चर्चाएं भी शामिल रही।

Singrauli News: हालही में मुम्बई में हुई है लांचिंग

बता दें कि दैनिक भास्कर देश ही नहीं बल्कि विश्वभर सर्वाधिक पढ़े जाने वाले हिंदी भाषा के अखबारों में शामिल हैं। साथ ही हालही में दैनिक भास्कर (जबलपुर) का मुम्बई एडिशन भी लांच हुआ है और बताया जा रहा है कि दैनिक भास्कर ने वहां काफी अच्छे सर्कुलेशन के साथ ये लांचिंग की है। यानी, मुम्बई में भी दैनिक भास्कर ने हिंदी पाठकों के बीच अपनी पैठ बना ली है।

 

ये भी पढ़िए-

Blue Hydrogen: “ब्लू हाइड्रोजन – ऊर्जा सुरक्षा व हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था” पर संगोष्ठी में बनी रणनीति; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News