Singrauli News: सिंगरौली जिले में हो रही है गांजे की खेती, आरोपी गिरफ़्तार; जानिए पूरा मामला

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) में गांजे (ganja) की खेती करने पर 55 वर्षीय व्यक्ति पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के जियावन थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के कर्दा कुसम हवा टोला गांव में गांजे (ganja) की खेती की सूचना मिली थी।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले के कर्दा कुसम हवा टोला गांव में उदयभान सिंह (52) नाम का व्यक्ति अपने घर के पीछे बगिया में गांजा (ganja) की खेती कर रहा है। जानकारी के आधार पर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो यह देखकर दंग रह गई कि गांजा (ganja) की पूरी फसल लहलहा रही है। पुलिस ने इस फसल को नष्ट कर दिया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया। वहीं पुलिस ने गांजे (ganja) के 354 पेड़ कुल तकरीबन 65 किलो ग्राम कीमती करीब 13 लाख रुपए का जब्त किया है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे (ganja) की लहलहाती फसल को नष्ट कर (destroyed the flourishing ganja crop) दिया। साथ ही सूखा गांजा (ganja) जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया है।

ये भी पढ़िए-

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News