Weather News: तेज बारिश से भोपाल का केरवा डैम छलका; जानिए

By
On:
Follow Us

Weather News: तेज बारिश से भोपाल (Bhopal) का केरवा डैम (Kerwa Dam) छलक उठा है।

केरवा डैम में पानी का फुल टैंक लेवल 1673 फीट है। इसमें अब तक 1670.83 फीट जमा है। डैम के कैचमेंट एरिया में दो दिन से बारिश नहीं हुई है। इस कारण यह पहले नहीं भर पाया है, जबकि पिछले साल भदभदा डैम से पहले भर गया था। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक भोपाल और सीहोर में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया है। ऐसे में केरवा डैम के गेट खुलने की संभावना कम ही है।

बता दें कि भोपाल (Bhopal) की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 32.65 इंच पानी गिर चुका है।

 

 

 

ये भी पढ़िए- 

MP के इन जिलों में 23 जून को मानसून ने दी दस्तक

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News