विंध्य एक्सप्रेस-वे की सौगात: भोपाल से सीधे जुड़ेगा सिंगरौली, जानिए कैसे

By
On:
Follow Us

“विंध्य एक्सप्रेस-वे”, विंध्य को ये बड़ी सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये घोषणा बुधवार को की। “विंध्य एक्सप्रेस-वे” निर्माण की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा है कि भोपाल (Bhopal) से सागर (Sagar), दमोह (Damoh), सतना (Satna), रीवा (Rewa), सीधी (Sidhi) होते हुए सिंगरौली (Singrauli) तक यह एक्सप्रेस-वे (vindhya Expressway) बनाया जायेगा। इसके दोनों ओर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा, जिससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार ने विंध्य (Vindhya) को सबसे बड़े सोलर प्लांट और बाणसागर बांध का उपहार दिया है। अब विंध्य का किसान फसल उत्पादन में पंजाब को भी पीछे छोड़ देगा। स्लीमनाबाद में टनल बना कर नर्मदा मैया का पानी विंध्य (Vindhya) क्षेत्र में पहुँचाने का काम जारी है। स्व. माधव राव सिंधिया ने रेलवे का उपहार दिया था। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन (lalitpur singrauli rail line) का काम तेजी से किया जा रहा है। अब उनके बेटे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा (Rewa) को एयरपोर्ट (airport) का उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब तीर्थ-यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा करायेंगे।

 

ये भी पढ़िए-

विकास यात्राः भाजपा के विधायक, ननि अध्यक्ष और आप की पार्षद के बीच हुआ LIVE टकराव! ;देखिये

महाकाल महालोक जाने की सोच रहे हैं तो पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी जरूर पढ़ लें

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News