Singrauli News: मिनीरत्न एनसीएल के खदान क्षेत्र में भीषण हादसा, 3 गंभीर; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के एक खदान क्षेत्र में भीषण हादसा (fatal accident) गुरुवार को हुआ है। ये हादसा (accident) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के निगाही (Nigahi) परियोजना के खदान क्षेत्र में होना बताया जा रहा है।

इस भीषण हादसे (fatal accident) में 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। ये तीनों घायल महिलाएं बताई जा रही हैं। जिन्हें मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के नेहरू हॉस्पिटल (Nehru Hospital) में भर्ती किये जाने की सूचना है।

इस भीषण हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ये हादसा मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के निगाही (Nigahi) खदान (Mines) एरिया के सीएचपी (CHP) क्षेत्र में हुआ।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) एरिया में हुए इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि यहाँ ये तीनों महिलाएं यहाँ गिट्टी लोड कर रही थी और सामने से आ रहे एक होलपैक डम्पर ने महिलाओं समेत कैम्पर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे तीनो लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: जमीन पर सो रहे मां-बेटे की सांप के काटने मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV