Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले में सर्पदंश (snakebite) से दो लोगो की मौत की एक घटना सामने आई है। दोनों मृतक मां-बेटे बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सिंगरौली (Singrauli) जिले के गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के बिरकुनिया बौधाखाड़ी टोला में सांप (Snake) के डसने से मां-बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद महिला किस्मतिया बैगा पति रामनरेश बैगा उम्र 25 साल अपने सात माह के मासूम बेटे को लेकर रोज की तरह जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो गई। रात तीन बजे के करीब बेटा अरविंद बैगा की नींद खुली और वह रोने लगा। बेटे के रोने की आवाज सुनकर मां उठी और बेटे को दूध पिलाया। दूध पिलाने के आधे घंटे के बाद ही बेटे की तबियत खराब होने लगी। बेटे की तबियत खराब होने पर पिता रामनरेश बैगा उठा तो उसने घर के अंदर एक करैंत सांप (Snake) को देखा, जिसे उसने मार दिया।
पिता को संदेह हुआ कि बेटे को सांप (Snake) ने डस लिया है तो वह गांव में झाड़-फूंक करने वालों की तलाश में निकल गया, तभी उसकी पत्नी की भी तबियत खराब होने लगी। जब तक वह दोनों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करता, तब तक मां-बेटे की मौत हो चुकी थी।
मां-बेटे की मौत की सूचना से पूरे गांव के लोग गमगीन हैं। मां-बेटे की मौत की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। गोरबी चौकी प्रभारी विनय शुक्ला का कहना है कि प्राथमिक जांच व पति के बताए अनुसार मां-बेटे की मौत सांप (Snake) के काटने से होना प्रतीत हो रही है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: बीयर बार में का झगड़ा जब जा पहुंचा थाने, फिर क्या हुआ?; जानिए खबर में