Happy Birthday Aditya: आदित्य श्रीवास्तव का है आज बर्थडे; जानिए उम्र

By
On:
Follow Us

Happy Birthday Aditya: आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) हिंदी सिनेमा और टीवी (Hindi cinema and TV) की दुनिया के बेहतरीन अभिनेता-थियेटर आर्टिस्ट हैं। आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) टीवी की दुनिया के प्रख्यात शो सीआइडी (CID) में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजित (Abhijit) के नाम से घर-घर में जाने जाते हैं। टीवी के आदित्य कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं , जिनमे सत्या,गुलाल, पांच, ब्लैक, कालू और दिल से पूछ किधर जाना है आदि शामिल हैं।

आदित्य श्रीवास्तव (इलाहाबाद में) एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता और टीवी प्रयोक्ता हैं। यह भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक सीआईडी में वरिष्ठ निरीक्षक अभिजीत के अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

निजी जीवन

आदित्य श्रीवास्तव का जन्म 21 जुलाई 1968 को इलाहबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था। आदित्य के पिता मिस्टर डी.एन श्रीवास्तव एक बैंकर थे। आदित्य ने अपनी निजी पढ़ाई सुल्तानपुर (Sultanpur) और इलाहाबाद (Allahabad) से पूरी की है।

एक्टिंग करियर

इलाहाबाद युनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के दौरान आदित्य को संगीत समिति में थियेटर करना मौका मिला। आदित्य को हिंदी सिनेमा में एक्टिंग करने का मौका शेखर कपूर बैंडिट क्वीन से मिला, इस फिल्म में उन्होंने पुत्तीलाल की भूमिका निभाई थी। वर्ष 1995 में मुंबई आने के बाद आदित्य ने कई टीवी कमर्शियल और बतौर वोइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। आदित्य टीवी शोज ब्योमकेश बक्शी, रिश्ते ,नया दौर, ये शादी नहीं हो सकती, आहट जैसे शोज में काम किया है।
वर्ष 1999 में आदित्य को सोनी टीवी शो सीआईडी में काम करने का मौका मिला। इस शो ने उन्हें घर घर में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजित लोकप्रियता दिला दी।

 

ये भी पढ़िए- Happy Birthday Naseeruddin: करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाले नसीरूद्दीन का है जन्मदिन; उम्र जानकर होजाएंगे हैरान

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV