Happy Birthday Naseeruddin: करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाले नसीरूद्दीन का है जन्मदिन; उम्र जानकर होजाएंगे हैरान

By
On:
Follow Us

Happy Birthday Naseeruddin: नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भारतीय फिल्‍मों और मंच के जाने-माने कलाकार और निर्देशक हैं उन्‍हें उनके करियर के दौरान कई पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है जिसमें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार भी शामिल है। सिनेमा में योगदान के लिए उन्‍हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और पद्मभूषण सम्‍मान भी मिल चुका है।

दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) का जन्म 20 जुलाई 1949 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में हुआ था। 1980 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले नसीरुद्दीन (Naseeruddin) की एक्टिंग के तो सभी कायल हैं। फिल्मों में उनके योगदान के लिए पद्मश्री और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। उनके जन्मदिन पर हम उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से लेकर आए हैं।

सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर नसीरुद्दीन शाह 20 जुलाई को 68 साल के हो गए हैं। नसीरुद्दीन शाह के पूर्वज अफ़ग़ानिस्तान से थे। नसीरुद्दीन का खानदानी पेशा नानबाई बनाने का था।

पृष्‍ठभूमि

नसीरूद्दीन शाह का जन्‍म उ.प्र. के बाराबंकी जिले में हुआ थाा उनके बड़े भाई जमीरूद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के वाइस चांसलर हैं।

पढ़ाई

उनकी स्‍कूली पढ़ाई सेंट ऐंसेल्‍म अजमेर और सेंट जॉजेफ कॉलेज, नैनीताल से हुई थी। उन्‍होंने कला में अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक किया और नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा, दिल्‍ली भी गए।

शादी

शाह की पहली शादी मनारा सीकरी से हुई थी जिनसे उन्‍हें एक लड़की है जिसका नाम हीबा शाह हैा पहली पत्‍नी की मृत्‍यु के बाद उन्‍होंने रत्‍ना पाठक से शादी कर ली जिनसे उन्‍हें दो बच्‍चे हैं- इमाद और विवाना।

करियर

उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘निशांत’ से हुई थी। इसके बाद उन्‍होंने तमाम फिल्‍मों में काम किया और उनके अभिनय का लोहा आलोचकों के साथ साथ दर्शकों ने भी माना।

 

ये भी पढ़िए- Happy Birthday Evelyn: करोड़ो दिलो पर राज़ करने वाली एवेलिन शर्मा का है जन्मदिन

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV