Singrauli News: युवक को बदमाशों ने बीच सड़क पर पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के मोरवा थाना (Morwa police station) क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक युवक को लाठी-डंडों और घूसों से जमकर पीटा। वहां मौजूद लोग यह नजारा देखते रहे। मौके पर मौजूद एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

पीड़ित युवक जिले के मोरवा थाना इलाके के आस पास के गांव का रहने वाला है, उसका विवाद कुछ दिन पहले घर के पास के ही एक परिवार के साथ हुआ था। बुधवार की रात पीड़ित युवक मोरवा बाजार में एक फास्ट फूड की दुकान के सामने खड़ा था। वहां 6-7 युवक आए और उस पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से जमकर युवक को पीटा। युवक मुझे बचाओ, मुझे बचाओ चिलाने लगा। वहां मौजूद लोगों की उसे बचाने की हिम्मत नहीं हुई।

सिंगरौली एएसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि घटना मोरवा थाना क्षेत्र की है। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। सिंगरौली उप पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा (Shiv Kumar Verma) ने बताया कि घटना मोरवा थाना क्षेत्र की है। पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया, मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: पटवारी परीक्षा में हुआ भ्रष्टाचार, आप ने लगाए गंभीर आरोप; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News