Singrauli News: पटवारी परीक्षा (Patwari exam) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, आप (AAP) ने ज्ञापन में ये आरोप लगाया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के एक ही सेंटर से 10 में से 7 टॉपर हुये हैं।
पटवारी परीक्षा के परिणामों को लेकर प्रदेशभर में जिस प्रकार से विरोध का क्रम जारी है। उससे ऊर्जाधानी सिंगरौली (Singrauli) भी अछूता नहीं है। इस मामले को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के जिलाध्यक्ष नीरज कुशवाहा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ये आरोप लगाया कि जिस प्रकार से पटवारी भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के एक ही सेंटर से 10 में से 7टॉपर हुये हैं और कई अन्य पहलुओं के कारण भी ये पूरा मामला बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है।
पटवारी परीक्षा (Patwari exam) में हुआ भ्रष्टाचार, आप (AAP) ने लगाए गंभीर आरोप कि पटवारी भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के एक ही सेंटर से 10 में से 7 टॉपर हुये हैं। भष्टाचार के कारण आज पढ़े लिखे लोग भी बेरोजगार है ।
भष्टाचार के कारण आज पढ़े लिखे लोग भी है बेरोजगार
ऐसे विभिन्न प्रकार के घोटालों को भाजपा सरकार में बढ़ावा दिया जाता है आज पढ़लिख कर भी लोग बेरोजगार हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान भर्ती में भ्रष्टाचार की लंबी लिस्ट है। ऐसे में जो मेहनती युवा पढ़-लिखकर भर्ती की परीक्षा देता है और रिजल्ट आने तक में उसे पता चलता है कि ये भर्ती प्रक्रिया तो घोटाले की भेंट चढ़ गई है, तो फिर ऐसे मेहनती युवाओं का मन किस प्रकार से टूटता है, ये सभी को पता है।
भष्टाचार स्कैम से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी
इसलिए युवाओं की उम्मीदों को तोडऩे वाली व भष्टाचार व घोटालों वाली भाजपा व इस स्कैम से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में सिंगरौली (Singrauli) जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, लोकसभा संयुक्त सचिव अक्षय शाह, संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव सतीश सिंह, यूथ उपाध्यक्ष अर्जुन शाह, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील शाह फंटू समेत अन्य शामिल रहे।
ये भी पढ़िए –
Singrauli News: रिलायंस कोल के विस्थापित स्कूल की दुर्दशा देख महापौर नाराज़; जानिए क्या बोली?