Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) जिले के मोरवा (morva) क्षेत्र से एक ताजा खबर (Taza Khabr) सामने आई है। खबर ये है कि यहाँ एक सेंट्रल स्कूल (Central School) में रेनोवेशन (renovation) के नाम पर जब कर कार्य चल रहक था तो अचानक स्कूल की बाउंड्री (boundary) भरभरा कर गिर गई।
ये हादसा (Incident) यहाँ, शुक्रवार को हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब एक दर्जन वाहन बाउंड्री (boundary) के गिरे मलबे में तब गए और क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। गनीमत है कि एक हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी का अनुसार, ये हादसा सिंगरौली (Singrauli) जिले के मोरवा (morva) में स्थित केंद्रीय विद्यालय (Central School) की बाउंड्री (boundary) गिरने से हुआ।
यहाँ मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सिविल विभाग (civil department) के द्वारा रेनोवेशन (renovation) का कार्य कराया जा रहा था और उसी में ये हादसा हुआ।
सूत्रों का कहना है कि यहाँ पुरानी बाउंड्री (boundary) वाल पर इसी प्रकार से हर साल लीपापोती की जाती है और इस बार जब टाइल्स लगाकर खानापूर्ति की जा रही थी तो ये बाउंड्री (boundary) वाल ही गिर पड़ी।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: युवक को बदमाशों ने बीच सड़क पर पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार