Singrauli News: सिंगरौली आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज अब 2 दिन रुककर क्या-क्या करेंगे; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

Singrauli News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सिंगरौली (Singrauli) जिले में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी (Shiromani Gurudev Ravidas Ji) की समरसता-यात्रा (Samarsata Yatra) का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

ये शुभारम्भ मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) 25 जुलाई को करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shri Chouhan) ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister’s Residence) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आगामी सप्ताह हो रहे कार्यक्रमों की शुक्रवार को तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की।

Singrauli News: सिंगरौली आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज अब 2 दिन रुककर क्या-क्या करेंगे; जानिए खबर में

सिंगरौली जिले (Singrauli District) के जिला मुख्यालय बैढ़न (District Headquarters Waidhan) में इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आवश्यक समन्वय किया जा रहा है।

कलेक्टर सिंगरौली अरुण परमार (Collector Singrauli Arun Parmar) ने बताया कि…

  • 26 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shri Chouhan) द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों (tendu leaf collectors) को देवसर (devsar) में चरण पादुका और अन्य सामग्री प्रदाय की जाएगी।
  • राज्य शासन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों (tendu leaf collectors) को बोनस (Bonus) के साथ ही उपयोगी सामग्री देकर लाभान्वित करने का कार्य किया है।
  • इस क्रम में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों (tendu leaf collectors) को चरण पादुका, पानी की बॉटल और वस्त्र प्रदान किए जाएंगे।

तेंदूपत्ता समितियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister Shri Chouhan) ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण (tendu leaf collectors) के कार्य से जुड़ी समितियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा। सम्मेलन में समितियों के सदस्य जानकारी देंगे कि वनांचल और अन्य क्षेत्रों में समितियों के सदस्यों को किस तरह आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली के दौरे पर आने वाले हैं मुख्यमंत्री शिवराज; जानिए कब-कहाँ?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV