मणिपुर जैसी शर्मनाक घटना पश्चिम बंगाल में: मणिपुर (Manipur) में दो महिलाओं (ladies) को निर्वस्त्र (Nude) कर गांव में घुमाने का जो वीडियो वायरल (video viral) हुआ था, उसका मामला अभी थमा नहीं कि अब ऐसी ही एक और घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) में भी सामने आई है।
The horror continues in West Bengal. Two Tribal women were stripped naked, tortured and beaten mercilessly, while police remained a mute spectator in Pakua Hat area of Bamangola Police Station, Malda.
The horrific incident took place on the morning of 19th July. The women… https://t.co/tyve54vMmg
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 22, 2023
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) की इस घटना को लेकर ये सामने आया है कि यहां भीड़ ने दो महिलाओं (ladies) की पिटाई (spanking) की, फिर उन्हें अर्धनग्न (half naked) कर दिया गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो (video) भाजपा (BJP) के आईटी (IT) सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने सोशल मीडिया (social media) पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया (social media) के अपने इस पोस्ट में अमित मालवीय (Amit Malviya) ने बताया है की ये घटना भी 19 जुलाई की है और इसका वीडियो (video) शनिवार, 22 जुलाई को सामने आया।
इस वायरल वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि महिलाओं (ladies) का एक समूह दो महिलाओं (ladies)को घेरे हुए है। उनके बाल खींचकर चप्पलों से पिटाई की जा रही है। इसके बाद उनके बुरी तरह से कपड़े फाड़ दिए गए। फिलहाल पुलिस (Police) की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी, पुलिस के सामने हुई पिटाई
भाजपा (BJP) के आईटी (IT) सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) के अनुसार, वायरल वीडियो (viral video) की यह घटना मालदा (Malda) के बामनगोला पुलिस स्टेशन (Bamangola Police Station) के पाकुआ हाट इलाके में हुई। दोनों पीड़ित महिलाएं आदिवासी (Aggrieved women tribal) हैं। मालवीय ने आरोप लगाया कि, जब उनकी पिटाई हो रही थी और कपड़े उतारे जा रहे थे तो पुलिस वहां मूकदर्शक बनी खड़ी हुई थी।
ये भी पढ़िए-
India Climate Energy Dashboard: भारत जलवायु ऊर्जा डैशबोर्ड अब लाइव; जानिए ये कैसे होगा?